मोबाइल पर अचानक तेज आवाज के साथ कंपन हुआ और लोग परेशान हो गए. शुक्रवार को ऐसा कई बार हुआ. इससे पटना सहित पूरे बिहार के लोग चौंक गए.लोगों को अनहोनी की चिंता सताने लगी. इसकी चर्चा दिनभर होती रही. यह संदेश सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट करने के लिए बनाए गए सिस्टम की जांच के क्रम में भेजा गया था.
मोबाइल पर तेज आवाज व कंपन के बीच एक संदेश भी स्क्रीन पर आ रहा था कि यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है.कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें, क्योंकि इसपर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने के लिए भेजा गया है.
मोबाइल धारकों को इस संबंध में पहले भी कई मैसेज भेजे गए थे. इसमें बताया गया था भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के साथ सेल ब्रॉडकास्ट परीक्षण कर रही है.इसमें ध्वनि-कंपन के साथ मोबाइल पर परीक्षण संदेश प्राप्त हो सकते हैं. ये संदेश परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा हैं, न कि वास्तविक आपात स्थिति के संकेत.