अदिति स्वामी ने आज देश को पहला पदक दिलाया. महिला तीरंदाजी की एकल प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया है. पहली बार एशियाई खेलों में भाग ले रही अदिति ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने इंडोनेशिया की रतिह फदली के खिलाफ 146-140 के अंतर से जीत दर्ज की.
एशियाई खेलों का आज 14वां दिन है. पिछले 13 दिन में भारत ने कुल 95 पदक जीते थे। यह एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात, दसवें दिन नौ, 11वें दिन 12, 12वें दिन पांच और 13वें दिन नौ पदक मिले थे. और आज इस पहली जीत के साथ भारत के पदकों की संख्या 96 हो गई है. इसमें 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 40 कास्य पदक शामिल हैं.