कंपाउंड तीरंदाजी में भारत को दो पदक मिले हैं। ओजस देवतले ने स्वर्ण और अभिषेक वर्मा ने रजत पदक जीता है. फाइनल में दोनों भारतीय तीरंदाजों के बीच मुकाबला था. ऐसे में देश को दोनों पदक मिलने तय थे, लेकिन व्यक्तिगत रूप से दोनों को पदक का रंग तय करना था. ओजस ने 149 के स्कोर के साथ स्वर्ण और अभिषेक ने 147 का स्कोर कर रजत जीता.महिला कंपाउंड तीरंदाजी में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इसके पहले अदिति स्वामी ने महिला तीरंदाजी की एकल प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया है.
एशियाई खेलों का आज 14वां दिन है. पिछले 13 दिन में भारत ने कुल 95 पदक जीते थे। यह एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात, दसवें दिन नौ, 11वें दिन 12, 12वें दिन पांच और 13वें दिन नौ पदक मिले थे. और आज इस पहली जीत के साथ भारत के पदकों की संख्या 99 हो गई है. इसमें 24 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 कास्य पदक शामिल हैं.