क्रिकेट की दुनिया में तोप होने का दावा करने वाले पाकिस्तान को एशियन गेम्स के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने धो दिया. अफगानिस्तान ने पहले पाकिस्तान को 115 रनों पर ढेर किया और फिर 17.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही एशियन गेम्स के पुरुषों के क्रिकेट फाइनल में अफगानिस्तान और भारत का भिड़ना तय हो गया है। भारतीय टीम ने आज ही बांग्लादेश को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी.
पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो अफगान पठानों ने मिर्जा बेग को 4 रनों पर रन आउट करते हुए शुरुआत खराब कर दी. इसके बाद रोहैल नजीर 10, हैदर अली 2, कप्तान कासिम अकरम 9, खुशदिल 8, आसिफ अली 8 एक के बाद एक धड़ाधड़ पवेलियन लौट गए. उसके लिए ओमैर युसूफ (24), रोहैल नजीर (10), अरफात मिन्हास (13) और आमेर जमाल (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके.
दूसरी ओर, अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने सबसे अधिक 3, जबकि कैस अहमद और जाहिर खान ने 2-2 विकेट झटके. कप्तान गुलबदिन और करीम जनत के नाम एक-एक विकेट रहा. छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. उसके दोनों ओपनर 35 रनों पर लौट गए. अतल ने 5 और मोहम्मद शहजाद ने 9 रन की पारी खेली. इसके बाद नूर अली जादरान ने 39, अफसर जजई 13 और कप्तान गुलबदिन नैब नाबाद 26 रन बनाते हुए टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.
एक वक्त पाकिस्तान मजबूत लग रहा था, लेकिन आमेर जमाल के द्वारा किए गए 18वें ओवर में गुलबदिन ने ऐसी विध्वंसक बैटिंग की कि अफगानिस्तान 93 से सीधे 116 रनों तक पहुंच गया। इस ओवर में 2 चौके और 2 छक्के पड़े. इस तरह पाकिस्तान गोल्ड मेडल की रेस से तो बाहर हो गया है, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल के लिए वह बांग्लादेश से भिड़ेगा.