भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम ने रजत पदक अपने नाम किया है. फाइनल मैच में अतानु, तुषार और धीरज की भारतीय टीम को दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. इसी के साथ कुल पदकों की संख्या 90 हो गई है. इसमें 21 गोल्ड, 33 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
बता दें आज यानी एशियन गेम्स के 13वें दिन ये अब तक का चौथा मेडल है. इसके पहले सेपक टकरा में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया तो एचएस प्रणय ने ब्रॉन्ज मेडल पर कबजा किया.इस जीत के साथ भारत को 41 सालों बाद मेंस सिगल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला था. इससे इलावा भारत ने महिला रिकर्व टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने विएतनाम को 6-2 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.