भारत के एचएस प्रणय शुक्रवार को एशियन गेम्स 2023 में सेमीफाइनल में हार गए. चीन के ली शिफेंग के हाथों सीधे गेम में 16-21, 9 -21 से उन्हें हार का सामना करना पड़ा हालांकि प्रणय ने ब्रॉन्ज मेडल पर कबजा किया है. ऐसे में इन्होंने इतिहास भी रच दिया है. भारत को 41 सालों बाद मेंस सिगल्स में ब्रॉन्ज मेडल मिला है. इसी के साथ कुल पदकों की संख्या 88 हो गई है. इसमें 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 35 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
बता दें आज यानी एशियन गेम्स के 13वें दिन ये अब तक का दूसरा मेडल है. इससे पहले भारत ने महिला रिकर्व टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने विएतनाम को 6-2 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.