यूजी सेमेस्टर के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. टीएमबीयू के पीआरओ डॉ.दीपक दिनकर ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों को समय पर कोर्स खत्म करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भी सजग है. यूजी सेमेस्टर वन के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. छात्र 5 से 12 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
विश्वविद्यालय के पीआरओ ने बताया कि यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2023-27 के जिन छात्र-छात्राओं का पंजीयन हो चुका है, उन छात्रों का परीक्षा प्रपत्र 5 से 12 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के साथ और 13 से 14 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ भरा जाएगा. उन्होंने बताया कि वैसे छात्र जिनका पंजीयन अभी तक नहीं हुआ है वे 5 से 7 अक्टूबर तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीयन करा लें, ताकि समय रहते परीक्षा प्रपत्र भर सकें.
आगे बताया कि अगर दिए गए समय में कोई छात्र पंजीयन नहीं कराता है तो किसी भी स्थिति में समय विस्तार नहीं किया जाएगा. निर्देश देते हुए कहा कि इस सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह तक संपन्न करा दी जाएगी. क्योंकि राजभवन के निर्देशानुसार फाइनल सेमेस्टर का एग्जाम दिसंबर 2023 तक संपन्न किया जाना है, इसलिए छात्र तय समय पर पंजीयन करा लें. साथ ही परीक्षा फॉर्म भर लें.