राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पूजा-पाठ एवं अपनी भक्ति को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक बार उनका एक बयान चर्चा में है. गुरुवार (05 अक्टूबर) को तेज प्रताप यादव ने एक कार्यक्रम में सवाल पूछ दिया कि आंवले की उत्पत्ति कहां से हुई? जब कोई नहीं बताया तो मंत्री ने जवाब दिया तो मौजूद लोग और कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी भी हैरान हो गए.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि आंवले की उत्पत्ति भगवान विष्णु के थूक से हुई है. इसके बाद दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोग ताली बजाते हुए हंसने लगे. गुरुवार को संजय गांधी जैविक उद्यान में विश्व डॉल्फिन दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. तेज प्रताप यादव ने लोगों से कहा कि यहां एक नर्सरी भी है जहां सभी प्रकार के पेड़-पौधे हैं. इसमें आंवले का पेड़ भी है. आप लोग बताएं कि आंवले का सेवन करते हैं कि नहीं? एक अदिति नाम की महिला ने हाथ उठाया तो उन्होंने सवाल किया, क्या आप जानती हैं आंवले की उत्पत्ति कहां से हुई है?
जवाब नहीं मिलने पर तेज प्रताप यादव ने फिर सभी से पूछा लेकिन कोई नहीं बताया. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमको पता है कि आंवले की उत्पत्ति कहां से हुई है. उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक हैं और धर्म को लेकर चलते हैं तो हमारे वेद और पुराण में भी लिखा हुआ है. जब विष्णु भगवान ने थूका था तो आंवले के पेड़ की उत्पत्ति हुई थी. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने आंवले के गुण के बारे में बखान करने लगे. कहा कि आंवले से आंख की रोशनी बढ़ती है. बाल हमेशा काले रहते हैं. सुबह में जो आंवला का चूर्ण या कच्चा आंवला का सेवन करते हैं उन्हें कोई बीमारी नहीं होती है. हमारे आवास में दो-दो आंवले का पेड़ है.
तेज प्रताप यादव गुरुवार को विश्व डॉल्फिन दिवस के अवसर पर “संजय गांधी जैविक उद्यान पटना” में 2 से 5 अक्टूबर तक आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.