बिहार के पूर्णिया में एक महिला की संदिग्ध हालत में शव मलने से सनसनी फैल गई है. मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चर्चा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और साक्ष्य छिपाने के लिए उसे दूसरी जगह पानी में फेंक दिया गया. शरीर पर चोट के निशान भी हैं. जिससे ये लग रहा है कि महिला को पीटा भी गया है.
महिला का शव बनमनखी थाना क्षेत्र के मुन्ना चौक के मोहनिया स्थित नहर में उपलता मिला. महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. तड़के सुबह नहर से होकर गुजरते हुए ग्रामीणों की नजर नहर में उपलाते महिला के शव पर पड़ी. पुलिस को जैसे ही महिला की संदिग्ध हालत में शव मिलने की जानकारी हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला नजर आ रहा है.
घटना की जानकारी देते ग्रामीणों ने बताया कि शव को देखकर लगता है कि किसी ने महिला के साथ रेप किया है. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को मुन्ना चौक मोहनिया स्थित नहर में लाकर ठिकाने लगा दिया है. शव अर्धनग्न अवस्था में नहर में उपलाता हुआ मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को नहर से निकाला और तौलिया से ढंक दिया.