बिहार के अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में जातीय गणना सिर्फ बिहार में उन्माद फैलाने के लिए कराई है. बिहार के विकास से नीतीश का कोई लेना देना नहीं. वोट बैंक की खातिर उन्होंने जातीय जनगणना कराई है. अगर उन्हें बिहार का ख्याल होता तो वो आर्थिक जनगणना कराते ताकि बिहार के गरीब लोगों को मुख्य धारा में जोड़कर उनके लिए योजनाएं बनाते.
बीजेपी विधायक ने जातीय गणना में की खामी की बात करते हुए कहा कि जातीय जनगणना 27 बिंदुओं पर करानी चाहये थी. जिसे नहीं कराया गया. उन्होंने बताया कि इसका विरोध भारत के संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं ने भी उस वक्त किया था. तब उनका कहना था कि सिर्फ एससी-एसटी के लोगों की जनगणना होनी चाहिए. क्योंकि उस वक्त देश में इस जाति के लोगों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय थी जो आज भी है.
इसके साथ ही सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण दूसरे राज्यों में जाकर रोजी-रोटी कमा रहे हैं. क्या इन्हें रोकने के लिए नीतीश कुमार जी के पास कोई प्लान है? अगर होता तो आज बिहार में कई बड़े उद्योग होते जिसमें बिहारी को रोजगार करने का मौका मिलता. लेकिन ऐसा ना कर उन्होंने सिर्फ लोगों को जाति में बांटने का काम किया है.