बिहार के छपरा में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. ये लोग यूपी से कार की डिक्की में रखकर शराब ला रहे थे लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद पुलिस के सहयोग से दोनों तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. कार से भारी मात्रा में देसी शराब जब्त की गई है.
बताया जाता है कि ये लोग खुलेआम मारुति सुजुकी कार में बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे थे. जब इस बात की जानकारी सारण उत्पाद विभाग की टीम को हुई तो इन अवैध शराब का धंधा करने वाले माफिया की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू की गई. सारण उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना के पास भगवान बाजार में रोड पर मारुति सुजुकी गाड़ी से बड़ी मात्रा में अवैध देसी शराब को बरामद किया. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
यह घटना उस समय हुई है, जब सारण जिला उत्पाद विभाग स्थानीय पुलिस और एंटी लिकर स्क्वाड अवैध शराब को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद शराब माफियाओं के द्वारा खुलेआम मारुति गाड़ी में भरकर शराब लाई जा रही थी. टीम ने पीछा कर इस गाड़ी को पकड़ा और भारी मात्रा में शराब की बरामद की गई.
सारण उत्पाद विभाग के अनुसार मारुति सुजुकी कर रजिस्टर्ड नंबर अप 16 सी 6167 से अवैध जुलाई शराब पांच बोर 6 पॉलिथीन पैक कुल 210 लीटर शराब लाई जा रही थी. गिरफ्तार लोगों की पहचान सारण जिले के सकीन जलालपुर के रहने वाले रमाकांत पुरी (33 वर्ष) और रोशन कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.