सीपीआईएमएल के नेताओं ने आज गुरुवार 5 अक्टूबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की. जदयू कार्यालय में हुई इस मुलाकात में इंडिया गठबंधन की गतिविधि कैसे आगे चलाई जाए इस पर चर्चा की गई. साथ ही इसी साल पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली को लेकर भी चर्चा की गयी है. माले नेता धीरेंद्र झा ने मुलाकात के बाद बताया कि इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी.
माले नेताओं के साथ हुई मुलाकात पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता आपस में मिल रहे हैं. उसी के तहत यह मुलाकात हुई है. रैली को लेकर तो इंडिया गठबंधन के नेता ही तय करेंगे और रैली होती है तो हम लोग पूरी ताकत से उसे सफल बनाएंगे.
महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग भी अभी तक फाइनल नहीं हुई है. लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच कई राउंड की बातचीत जरूर हुई है. इसलिए महा गठबंधन के अन्य घटक दल सीट शेयरिंग को लेकर परेशान हैं. बता दें कि कांग्रेस और माले की ओर से लोकसभा चुनाव में अधिक सीटों की मांग की जा रही है.