बिहार के मधुबनी में जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. एक बार फिर अज्ञात अपराधियों ने जिले में बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जहां झंझारपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिदेव राघव पर रॉड से जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में भाजपा नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना नरहिया ओपी थाना क्षेत्र के नरहिया की है.