बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जातियों की गिनता करवाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही जाल में फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 33 साल से बड़े भाई और छोटे भाई का शासन काल बिहार में रहा है. इस दौरान 4 करोड़ से ज्यादा बिहार के लोग दूसरे राज्य में जाकर बस गए हैं, यानी बिहार छोड़ चुके हैं. रूडी ने कहा कि यह बात सब लोग जानते हैं कि किस परिस्थिति में लोगों का पलायन हुआ है. इसका जवाब लालू यादव और नीतीश कुमार को देना होगा.
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जाति आधारित गणना में जिस जाति की संख्या बहुत ज्यादा बताई गई है और जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही जा रही है तो आप खुद बताइए कि क्या इसके हिसाब से अगर वह काम करेंगे तो अल्पसंख्यकों को उसका हक मिलेगा? बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार में 201 जातियों की संख्या बहुत कम है. क्या उसे बिहार में रहने का हक नहीं है. क्या उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा.
बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस तरह से जातीय गणना कराकर विभेद उत्पन्न करने की कोशिश की है, यह चालाकी इनकी नहीं चलने वाली है. उन्होंने कहा कि जो बात उनके नेता बोल रहे हैं या जो महागठबंधन के लोग बोल रहे हैं, उससे कहीं भी कभी भी समाज के सभी वर्गों का कल्याण नहीं होगा. रुडी ने कहा कि आखिर सत्ता पक्ष के नेता यह क्यों कह रहे हैं कि हमने जातीय गणना लोगों की आर्थिक स्थिति को देखने के लिए करवाया है, जबकि आर्थिक सर्वे इन्होंने जारी नहीं की है.