भारतीय महिला टीम ने 4 गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ एशियन गेम्स 2023 में भारत के कुल पदकों की संख्या 78 हो गई है. इसमें 16 गोल्ड, 30 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
इसके पहले अनुभवी एथलीट अविनाश साबले ने पुरुषों की 5000 मीटर रेस स्पर्धा में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था.जबकि हरमिलन बैंस ने विमेंस 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता, तो पहलवान सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया था. सुनील ने 87 किलोग्राम वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया. इस जीत के साथ ही उन्होंने जीआर 87 किग्रा में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.
बता दें, आज गेम के 11वें दिन महिलाओं के 77 किलोग्राम भार वर्ग में लवलीना बोरगोहेन को रजत पदक जीता था. वहीं भारत की परवीन को महिलाओं के 57 किग्रा सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की लिन यूटी के हाथों शिकस्त सहनी पड़ी थी. परवीन को लगातार तीन राउंड में शिकस्त का सामना करना पड़ा था हालांकि, उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया था.
इसके अलावा ज्योति वर्मा और ओजस डियोटेल ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया को एक अंक के अंतर से मात देकर गोल्ड मेडल जीता. भारत ने कोरिया को 159-158 से मात दी थी. मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने मिश्रित 35 किलोमीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता तो वहीं अनाहत और अभय ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम किया.