भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एशियाई खेलों 2023 की पुरुष हॉकी स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार 2014 इंचियोन खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई किया था. पिछली बार जकार्ता में 2018 में भारतीय टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था. भारत की ओर से हार्दिक सिंह (पांचवां मिनट ) , मनदीप सिंह ( 11वां मिनट) और ललित उपाध्याय (15वां ) ने पहले क्वार्टर में ही तीन गोल कर दिए थे.