नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आज बुधवार (4 अक्टूबर) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार की शाम पटना से दिल्ली पहुंच गए हैं. लैंड फॉर जॉब मामले में बुधवार को होने वाली सुनवाई पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये तो होते ही रहता है. डरने की कोई बात नहीं है. वहीं लालू यादव ने बिहार में हुई जातीय गणना पर भी प्रतिक्रिया दी.
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए मंगलवार की रात लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में हमने जातीय गणना करवा दी. यह पूरे देश में होनी चाहिए. इससे देश के गरीबों को, दलितों को सबको लाभ होगा. सबको वाजिब हक मिलेगा. इस सवाल पर कि आगे की क्या प्लानिंग है, आरक्षण के दायरे को 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा? इस पर लालू ने कहा कि जिस तरह से संख्या आई है उसके अनुरूप बढ़ाया जाएगा. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर लालू यादव ने कहा कि बीजेपी ने इतने दिनों तक हक मारा न, अब उसकी हकमारी पकड़ में आ गई है.
वहीं दिल्ली में ही मीडिया को दिए बयान में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “जो सच बोलेगा मोदी जी के राज में उसके ऊपर तो कार्रवाई हो ही जाती है. ये सब लोग जान रहे हैं कि क्यों ऐसा किया जा रहा है. आप मोदी जी के खिलाफ बोलिएगा, सच बात कहिएगा, जनता की आवाज को उठाएंगे तो कार्रवाई हो जाती है. जिस हिसाब से एजेंसियां हैं या पुलिस है इसका ये लोग दुरुपयोग कर रहे हैं.”
तेजस्वी यादव ने कहा कि नेता आते हैं जाते हैं, सरकार आती है जाती है, लेकिन वही पुलिस और वही एजेंसी रहेगी हमेशा. आप एजेंसी और पुलिस को क्या सीख दे रहे हैं? तो इसलिए जरूरी है कि लोगों के साथ न्याय होना चाहिए. ये तो अति हो गया न, पत्रकारों के साथ या और कोई भी हो हम लोग तो झेल ही रहे हैं. बता दें कि लालू, राबड़ी और तेजस्वी समेत 17 आरोपियों को समन जारी कर चार अक्टूबर को हाजिर होने के लिए कहा गया था. एक नई चार्जशीट दाखिल कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आरोपी बना दिया है.