400 मीटर हर्डल रेस में भारत के हिस्से ब्रॉन्ज मेडल आया है. भारत की स्टार एथलीट विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल रेस में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है. चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भारत इतिहास रच रहा है
भारती खिलाड़ीयों ने दसवें दिन कुल 3 मेडल अब तक जीते हैं. इसी के साथ भारत के हिस्से अब 63 मेडल हो गए है.