टीवी शो हर किसी के दिन का हिस्सा बन गए हैं. फैंस इन दिनों ये जानने के लिए भी इंतजार कर रहे हैं कि अनुपमा, इमली, अक्षरा, अभिनव, ईशान, अंगद की लाइफ में अब आने वाले एपिसोड में नया क्या होगा. जैसे सभी लोग अपने दोस्तों, परिवार के लिए परेशान रहते हैं, वैसे ही हर कोई अनुपमा, अक्षरा की लाइफ की समस्याओं के बारे में भी सोच रहे हैं. खैर सभी टीवी शो फैंस के लिए, इस स्टोरी में बताया गया है कि आप अपने पसंदीदा शो की आने वाली स्टोरी से क्या उम्मीद कर सकते हैं.
अनुपमा : अनुपमा में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. समर अनुज को गोली लगने से बचाने की कोशिश करता है लेकिन गोली उसे ही लग जाती है. अनुपमा समर को लेकर परेशान हो जाती है क्योंकि उसे कुछ संकेत मिलते हैं. हालांकि, वह समर को देखती है जो आखिरी बार उससे मिलने आता है. वह उसके हाथ से बनी खीर खाता है और उससे अपने बच्चे का ख्याल रखने के लिए कहता है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है : हल्दी फंक्शन में अक्षरा को भागता देख मंजिरी परेशान हो जाती है. हालांकि अभिमन्यु को पता चलता है कि अक्षरा उसे घर ले आती है. अक्षरा सभी को बताती है कि उसे जाना पड़ा क्योंकि अभिनव ने अभीर की सर्जरी के लिए कर्ज लिया था और बैंक वालों ने नीलाम्मा को परेशान करना शुरू कर दिया.
गुम है किसी के प्यार में : आने वाले एपिसोड में फैंस देखेंगे कि सावी छोड़ने का फैसला करती है क्योंकि वह उन लोगों से परेशान है जो लगातार उसे नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. शांतनु ईशा से सावी को समझाने के लिए कहता है लेकिन वह कहती है कि सावी को ईशान ने चोट पहुंचाई है. ईशान सावी से माफी मांगने की कोशिश करता है लेकिन ऐसा नहीं कर पाता.
इमली : आखिरकार परिवार के दबाव में अगस्त्य ने नोयोनिका से सगाई कर ली. दूसरी ओर इमली चौधरी स्वीट्स में वापस जाती है जहां प्रबंधक उसे सूचित करता है कि निवेशक वापस आ गए हैं और मेनू का स्वाद लेना चाहते हैं. इमली ने उससे चिंता न करने के लिए कहा क्योंकि वह सबसे अच्छे व्यंजन तैयार करेगी जो वह कर सकती है.