अजूनी फेम एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों काफी खबरों में बने हुए हैं. बीते दिनों शोएब ने अपने व्लॉग में फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की थी. शोएब ने बताया था कि वो एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. हालांकि, शोएब ने इस पर सस्पेंस बनाए रखा कि आखिर ये शो कौनसा है. अब उनके इस नए प्रोजेक्ट को लेकर नया अपडेट आया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने झलक दिखलाजा के एक सोर्स के हवाले से लिखा- शोएब का नाम शो झलक दिखलाजा के लिए कंफर्म हो गया है. वो शो के नए सीजन में नजर आएंगे. कंटेस्टेंट्स ने रिहर्सल शुरू कर दी है. बता दें कि पिछली बार शोएब को शो अजूनी में देखा गया था. इस शो में वो रणवीर बग्गा के रोल में थे. हालांकि, ये शो अचानक से ऑफ एयर हो गया था. शोएब ने अपने व्लॉग में इसकी जानकारी दी थी. इसके अलावा वो म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे. वो इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग रोमांस करते दिखे थे.
शोएब की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ संग हुई है. दोनों को एक बेटा है. बेटे का नाम उन्होंने रुहान रखा है. दीपिका और शोएब यूट्यूब पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स शेयर करते रहते हैं. हाल ही में वो बेटे रुहान के साथ आउटिंग पर भी निकले थे.
वहीं कपल लंबे समय से अपने घर के रेनोवेशन में बिजी थी. दोनों ने दो फ्लैट को तोड़कर एक बड़ा घर बनवाया है. अब घर का इंटीरियर-पेटिंग सारा काम पूरा हो गया है. जल्द ही वो होम टूर देने वाले हैं.