शोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर स्टारर ‘मेड इन हेवन 2’ कमबैक को तैयार है. फैंस सालों से इस हिट सीरीज के पार्ट 2 का इंतजार कर रहे थे. एमी नॉमेनेटेड यह ड्रामा सीरीज साल 2019 में रिलीज हुई थी. 6 जुलाई को सीरीज के मेकर्स ने इसके अगले सीजन की अनाउंसमेंट की.
यह शो दो वेडिंग प्लानर्स तारा और करण के इर्द-गिर्द घूमती है. तारा का रोल शोभिता और करण का रोल अर्जुन ने निभाया था. वेडिंग प्लानिंग के साथ-साथ कैसे इनकी निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव आता है, यह सीरीज उसी की कहानी है.
मेकर्स ने सीरीज का पोस्टर शेयर कर ऐलान किया कि सीरीज जल्द रिलीज होने वाली है. यह सीरीज आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे. इसे ज़ोया अख्तर और रीमा कागती ने क्रिएट किया है और रितेश सिधवानी, ज़ोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर ने मिल कर प्रोड्यूस किया है.
प्राइम वीडियो ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज का पोस्टर शेयर कर लिखा- क्या हम मोमेंट निकाल कर बोल सकते हैं- ओह माय गॉड. मेड इन हेवन सीजन 2 जल्द प्राइम पर आएगा. इस सीरीज में शोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर के अलावा कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी, जिम सरभ भी अहम भूमिकाओं में थे.