क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह ‘थाला’ धोनी भले ही क्रिकेट के मैदान में ना हो, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का डंका आज भी ‘महेंद्र बाहुबली’ की तरह चारों ओर बजता है. धोनी की एक-एक एक्टिविटिज पर उनके फैंस की पैनी नजर रहती है. धोनी क्रिकेट के मैदान से अलग क्या करते हैं, क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं और कहां-कहां जाते हैं, इन सब पर ‘थाला’ के फैंस नजर रखते हैं. अब एक बार फिर धोनी तेजी से चर्चा में आ गए हैं. बता दें, धोनी अपने हेयर स्टाइल से भी खास चर्चा में रहते हैं. इस बार भी वह अपने न्यू हेयर स्टाइल से सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, धोनी का नया हेयर स्टाइल साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और ‘टॉलीवुड के प्रिंस’ महेश बाबू से खूब मिलता-जुलता है. आइए तस्वीरों में देखते हैं.
बता दें, इस बार धोनी का नया हेयर स्टाइल उनके क्लासिक लॉन्ग हेयर स्टाइल की याद दिलाता है. इस बार भी धोनी का नया हेयर कट सेलेब्स हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने सेट किया है. आलिम क्रिकेट और बॉलीवुड सेलेब्स को न्यू-न्यू हेयर लुक देने के लिए मशहूर हैं. इस कड़ी में आलिम ने एक बार फिर थाला धोनी का नया हेयरस्टाइल दिया है.
आपका बता दें, आलिम ने हाल ही में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को नया हेयरस्टाइल लुक दिया था. वहीं, आलिम ने यही हेयरस्टाइल अब धोनी के फेस पर ट्राई किया है. आलिम ने पहले महेश बाबू और बाद में धोनी पर यह हेयरस्टाइल सेट किया है. आप खबर में दी गईं तस्वीरों में देख सकते हैं कि धोनी और महेश बाबू के हेयरस्टाइल में ज्यादा फर्क नहीं है.