रियलिटी शो बिग बॉस 16 से दिल के दिलों में खास जगह बनाने वाले शालीन भनोट ने बीबी हाउस से बाहर निकलने के बाद एकता कपूर के सीरियल ‘बेकाबू’ से छोटे पर्दे पर वापसी की थी. इसमें उनके साथ ईशा सिंह और मोनालिसा मुख्य भूमिकाओं में थीं. ब्यूटी एंड द बीस्ट से प्रेरित कहे जाने वाले इस शो का प्रीमियर इस साल मार्च में कलर्स टीवी पर हुआ था. इसे प्रशंसकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी.
हालांकि, बीते कुछ समय से बेकाबू टीआरपी चार्ट पर खराब प्रदर्शन कर रहा है. चूंकि रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी 13 अगले हफ्ते से चैनल पर प्रीमियर के लिए तैयार है, ऐसे यह कहा जा रहा था कि नागिन 6 के साथ यह सीरियल भी ऑफ एयर होने जा रहा है. अब इस शो के दोनों कलाकारों ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि टीवी से यह शो ऑफ एयर होने वाला है. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया है कि भले ही छोटे पर्दे पर शो प्रसारित न हो, लेकिन यह बंद नहीं हो रहा है.
ईटाइम्स से बात करते हुए शालीन भनोट ने कहा कि बेकाबू हमेशा एक सीमित शो था. वास्तव में मैं नौ जुलाई के बाद ब्रेक पर जाने के लिए तैयार था, लेकिन मुझे सूचित किया गया कि शो ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए यह अब वहां जारी रहेगा. वहीं, ईशा सिंह ने कहा कि हां, यह शो अब टीवी दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन, मुझे खुशी है कि यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा और ऑनलाइन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए यह बहुत अच्छा होगा. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए शूटिंग करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. यह बहुत अच्छी खबर है.