2023 एशियन गेम्स का आज 10वां दिन है. अब तक भारत को झोली में कुल 61 मेडल आ चुके हैं. 10वें दिन का पहला मेडल नौकायन में आया. के अर्जुन सिंह और सुनील सिंह को जोड़ी ने नौकायन में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया.
भारत के अर्जुन सिंह और सुनील सिंह ने 2023 एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरूषों की केनोए (नौकायन) 1000 मीटर युगल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारतीय जोड़ी ने 3 : 53 . 329 सेकंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया. एशियन गेम्स के इतिहास में नौकायन में 29 साल बाद भारत ने पदक जीता है.
एशियाई खेलों के इतिहास में केनोए में भारत का यह दूसरा ही पदक है. भारत के सिजि सदानंदन और जॉनी रोमेल ने इससे पहले 1994 में हिरोशिमा खेलों में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.
उजबेकिस्तान के शोखमुरोद खोलमुरादोव और नूरिस्लोम तुखतासिन ने इस इवेंट में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीता, जबकि कजाखस्तान के तिमोफे येमेलयानोव और सर्जेइ येमेलियानोव को रजत पदक (सिल्वर मेडल) मिला. 2023 एशियन गेम्स में अब तक भारत के नाम कुल 61 मेडल हो गए हैं. इसमें 13 गोल्ड के अलावा 24 सिल्वर मेडल और 24 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. पदल तालिका में भारत फिलहाल चौथे स्थान पर बना हुआ है. वहीं चीन शीर्ष पर काबिज़ है.