बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या का मामला सामने आया है. जमीन विवाद में भाई ने ही उसके बच्चों के सामने गला काटकर युवक ही हत्या कर दी. घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर माई स्थान के समीप रविवार की देर रात की बताई जा रही है. मृतक की पहचान गोनौर सहनी (32) के रूप में हुई है. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से दबिया बरामद की गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार गोनौर सहनी तीन भाई में मंझला था. सबसे बड़ा भाई शंकर सहनी और छोटा रवि सहनी है. पूर्व से जमीन विवाद को लेकर गोनौर सहनी और रवि सहनी के बीच विवाद चल रहा था. शेखपुर ढाब में 15 धुर जमीन थी. पांच धुर दादा और दस धुर जमीन मां के नाम पर थी. मां वाली जमीन से 9 धुर जमीन रवि सहनी ने बेच दिया था, जिसका गोनौर सहनी और शंकर सहनी ने विरोध कर दाखिल खारिज को रद्द करा दिया था. इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.
मृतक के परिजनों ने शेखपुर ढाब के रवि सहनी और छोटा भाई रवि सहनी पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि मासूम बच्चों के सामने गला काटकर हत्या कर दी गई. बच्चों ने बताया कि ‘पहले गमछा से गला को बांध दिया, फिर गला काट दिया.’ परिजनों के अनुसार गोनौर सहनी ठेला चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. एक बेटा और दो बेटी है. पत्नी आरती देवी पिछले डेढ़ महीनों से मायके में थी.
भतीजा बॉबी ने बताया कि दादी के नाम पर जमीन थी. उसको छोटे चाचा बेच दिए थे. इससे पहले भी मम्मी का हाथ और मंझला चाचा को चाकू मार दिया था. हमलोग थाना में भी गए थे, लेकिन कोई सुना. जिसके बाद रविवार की रात चाचा की गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतक की बड़ी भौजाई तारा देवी ने बताया कि आवेदन देने पर भी कोई नहीं सुना. इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.