पंजाब में जालंधर शहर के पठानकोट हाईवे पर स्थित कानपुर में सोमवार को तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीनों बहनों के शव घर के बाहर एक लोहे के ट्रंक में बंद पाए गए. जानकारी के अनुसार तीनों बहनें रविवार रात 8 बजे से लापता थीं. मकान मालिक ने तीनों बहनों के लापता होने की रविवार रात 11 बजे थाने में शिकायत भी दर्ज करायी थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
मामले में एसएसपी मुखविंदर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि तीनों बहनों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके शराबी पिता ने ही की थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी पिता सुनील मंडल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और कहा कि उसने गरीबी से तंग आकर अपनी तीन बेटियों अमृता कुमारी (9), कंचन कुमारी (7) और वासु (3) की हत्या कर दी.
सोमवार सुबह इलाकाई लोगों ने घर के बाहर एक बक्सा पड़ा देखा. जब लोगों ने बक्सा खोला तो उसके अंदर तीनों बहनों के शव पड़े हुए थे. जिन बच्चियों के शव मिले हैं. मकसूदा थाने के एएसआई हरबंस सिंह ने बताया कि सुशील मंडल और मंजू मंडल के 5 बच्चे थे.