बिहार के वैशाली में पुलिस टीम पर हमला हुआ है. दरअसल, राघोपुर के दियारा क्षेत्र में शराब की भट्टी तोड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. जबकि एक मजदूर समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों में सुरजीत कुमार, रत्नेश कुमार और पप्पू महतो शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्पाद इंसपेक्टर ज्योति भूषण के नेतृत्व में राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के जाफराबाद टोंक में शराब भट्टी ध्वस्त करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम गई थी. टीम अभी शराब भट्ठियों को तोड़ने का काम चल ही रहा था कि इसी बीच रोड़ेबाजी और पत्थरबाजी होने लगी. इससे पहले की उत्पादकर्मी कुछ समझ पाए कई लोग पत्थरबाजी में चोटिल हो गए.
बताया गया कि पप्पू महतो को ज्यादा चोट आई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है. वहीं होमगार्ड रत्नेश कुमार ने आत्मरक्षा के लिए दो हवाई फायरिंग की. जिसके बाद किसी तरह उत्पाद विभाग की टीम मौके से निकलने में सफल सफल रही. टीम ने 12 देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया और करीब 40 हजार लीटर कच्चा जावा के साथ 300 लीटर देसी चुलाई शराब भी नष्ट की.
बता दें कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र राघोपुर गंगा नदी से घिरा हुआ है. वहां के ज्यादातर दियारे इलाके में कच्ची शराब बनाई जाती है. जहां कई बार शराब की भट्टियों को तोड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर पहले भी हमला हो चुका है. सोमवार को पुलिस को पहुंचते ही ग्रामीणों ने ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया.