उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक ऐसी घटना हुई है जिसके बारे में सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक नाबालिग को कैसे खौफनाक सजा दी जा रही है. बच्चे पर चोरी का आरोप लगाते हुए पहले उसे निर्वस्त्र किया गया और फिर खंभे से बांधकर पीटा गया.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. मामले में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वायरल वीडियो में जो दिखाई दे रहा है, उसके मुताबिक कुछ लोग एक बच्चे को सजा दे रहे हैं. उसे पहले निर्वस्त्र किया गया और फिर उसे एक खंभे से बांधकर पीटा गया. जब यह घटनाक्रम चल रहा था, तभी किसी ने चुपके से बालक की बर्बरतापूर्ण पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस के मुताबिक यह वीडियो जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र का है. जहां पर कुछ लोगों ने इस बालक को चोरी के आरोप में पकड़ा था.
वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है और वीडियो में दिख रहे बालक के साथ मारपीट के तीन आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है. इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल वीडियो में दिख रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, उनसे पूछताछ भी की जा रही है. उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी भी दी है कि अगर किसी ने भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति की तो उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.