बिहार के बेगूसराय में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के बलवाड़ा गांव की है. मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के बलवाड़ा गांव के रहने वाले मोहम्मद अयूब के पुत्र मोहम्मद मुनाजिर उर्फ जुम्मन के रूप में की गई है.
मृतक की पत्नी ने बताया है कि घर में वो दोनों सोए हुए थे. अचानक उसके पति को गोली मारने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उसने अपने पति को देखा जो उल्टा पड़ा हुआ था. पत्नी सबीना बानू ने बताया कि उसके पति की किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी. गोली किसने मारी है उन लोगों का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी है. इस मामले में बरौनी थाना के पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया है कि बलवाड़ा में कुछ अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद जब तक वो लोग मौके पर पहुंचे तब तक परिजन घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आ गए थे. रास्ते में ही घायल के मौत की सूचना मिली थी. मस्जिद मे लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है.