सीएम नीतीश कुमार ने जदयू में टूट को लेकर चल रही बयानबाजी पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कौन रोक रहा है. जदयू टूट रही है तो तोड़ ले. बहुत अच्छा होगा. वे चलते-चलते कह गए कि कौन टूट रहा है?
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की ओर से जदयू में बड़ी टूट की बात कही गई थी. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फिगर जल्द आपलोगों के सामने होगा. सोमवार को गांधी जयंती पर सीएम राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने गांधी मैदान पहुंचे थे. पत्रकारों से बात करने के दौरान सीएम के पीछे मंत्री अशोक चौधरी भी खड़े थे. मीडिया ने ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच चल रहे विवाद पर सवाल किया तो वो बिना प्रतिक्रिया दिए वहां से निकल गए.
सीएम गांधी मैदान से राबड़ी आवास पहुंचे. 20 मिनट तक मुख्यमंत्री राबड़ी आवास में रुके उसके बाद सीएम हाउस के लिए रवाना हो गए. वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इसमें पार्टियां लगी हुई हैं. एक-एक बिंदु पर बात हो रही है. बहुत जल्द आप सबके सामने इंडिया एलाइंस की सीट का फिगर होगा.
इसके साथ ही जब पत्रकारों से सीएम से जातीय गणना का डाटा रिलीज करने की बात कही तो उन्होंने कहा कि- अब जल्दी ही जातीय जनगणना का आंकड़ा रिलीज हो जाएगा. चिंता मत कीजिए. अभी हमसे कुछ भी मत पूछिए. जैसे ही जिसको जिम्मा दिया गया है, वह तैयार होकर के जिस दिन भी कर देगा. उसके बाद ही ना सब लोग जानिएगा. इसलिए मेरे लिए कुछ भी बोलना उचित है. लगभग तैयार है, जहां तक हमको मालूम है. अब वह अपना घोषित करेगा और जब घोषित कर देगा तो लोगों को जानकारी मिल जाएगी, बहुत अच्छा होगा. यह सब होगा तो हम लोग जितनी 9 पर्टियां एक साथ बैठे थे सबको बुलाएंगे देखो सब की राय से यह बना और तैयार हो गया.