सोमवार को गांधी जयंती पर सीएम राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने गांधी मैदान पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाया.
पत्रकारों से बात करते समय उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती है. महात्मा गांधी के विचारों पर सभी को चलना चाहिए. उन्होंने बिहार का कई बार दौरा किया था. वे यहां रहे भी हैं.अपनी जिंदगी में महात्मा गांधी को उतारना चाहिए. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत कई नेता मौजूद रहे.
सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि आज देश के लिए बड़ा दिन है। बापू के बारे चर्चा कीजि. यही आप से आग्रह करते हैं. हमारी सरकार बापू के रास्ते पर चल रही है. उनके रास्ते पर हम काम कर रहें हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महात्मा गांधी जयंती के मौके पर में श्रद्धांजलि देने गांधी मैदान पहुंचे थे.
इस मौके पर बापू को श्रद्धांजलि देने शिक्षा मंत्री के चंद्रशेखर,ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता समेत अन्य नेता मौजूद रहे.