भारत की महिला रोलर स्केटिंग टीम ने सोमवार को चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रीले स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीते.
भारत की महिला स्पीड स्केटिंग टीम का प्रतिनिधित्व संजना बातुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल सधू और अराती कस्तुरी राज ने किया और 4:34.861 के समय में रेस पूरी की. महिलाओं में गोल्ड मेडल चीनी ताइपे ने जीता, जिन्होंने 4:19.447 के समय में रेस पूरी की। साउथ कोरिया ने 4:21.146 के समय में रेस पूरी करके सिल्वर मेडल जीता.
मालूम हो कि भारत ने एशियन गेम्स में रोलर स्केटिंग में सोमवार को क्रमश: तीसरा और चौथा मेडल जीता. इससे पहले 2010 ग्वांगझू एशियाई गेम्स में भारतीय रोलर स्केटर्स ने दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. तब पुरुषों की फ्री स्केटिंग और पेयर्स स्केटिंग श्रेणी में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. इसी के साथ भारत के नाम अब 54 मेडल जीत लिया है.