भारतीय पुरुष और महिला स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले टीमों ने सोमवार को एशियन गेम्स 2023 रोलर स्केटिंग इवेंट में कांस्य पदक जीते.
पांच टीमों के बीच हुए मुकाबले में ईरान और थाईलैंड ने क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया. विक्रम राजेंद्र इंगले, सिद्धांत राहुल कांबले और आनंदकुमार वेलकुमार की तिकड़ी ने पुरुषों की रिले में भारत का प्रतिनिधित्व किया. पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए भारतीय टीम ने 4:10.128 का समय लिया और तीसरे स्थान पर रही. चीनी ताइपे (4:05.692) ने दक्षिण कोरिया (4:05.702) को पीछे छोड़ते हुए पुरुषों की रिले रेस में भी स्वर्ण पदक जीता।
एशियाई खेल 2023 में सोमवार को भारत की मेडल टैली में रोलर स्केटिंग के दो पदकों के जुड़ने के साथ पदकों की संख्या 55 हो गई. गुआंगझोऊ 2010 के बाद महाद्वीपीय प्रतियोगिता के स्केटिंग इवेंट में भारत ने पहला पदक हासिल किया. अनूप कुमार यामा ने गुआंगझोऊ 2010 में पुरुष एकल फ्री स्केटिंग स्पर्धा में एक कांस्य पदक जीता था और पेयर स्केटिंग प्रतियोगिता में हमवतन अवनि पांचाल के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए दूसरा कांस्य पदक हासिल किया था.
इससे पहले, हांगझोऊ 2023 में महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 10000 मीटर पॉइंट-एलिमिनेशन रेस में आरती कस्तूरी राज पांचवें स्थान पर रही थीं, जबकि हीरल साधु बाहर हो गई थीं. पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 10000 मीटर पॉइंट-एलिमिनेशन रेस में आनंदकुमार वेलकुमार और सिद्धांत राहुल कांबले क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर रहे थे.
वहीं, विक्रम राजेंद्र इंगले पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 1000 मीटर स्प्रिंट स्पर्धा में पोडियम पर जगह बनाने से चूक गए थे और चौथे स्थान पर रहे थे. इसी स्पर्धा में आर्यनपाल सिंह घुमन सातवें स्थान पर रहे। महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 1000 मीटर स्प्रिंट में कार्तिक जगदीश्वरन पांचवें स्थान पर रहीं थी.