एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. चीन की धरती पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में मेडल की बरसात हो रही है. देश की झोली में एक और गोल्ड मेडल आया है और इस बार भारत की स्क्वैश टीम ने कमाल करके दिखाया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 2-1 से धूल चटाई.
स्क्वैश के गोल्ड मेडल मुकाबले की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले गेम को अपने नाम किया. हालांकि, इसके बाद सौरव घोषाल ने भारत की वापसी कराई और दूसरे गेम को जीतते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया तीसरे और आखिरी गेम में अभय सिंह और पाकिस्तान के नूर जमान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.
अभय ने तीसरे गेम के पहले मैच को जीतकर जोरदार आगाज किया. हालांकि, नूर जमान ने वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे मैच को अपने नाम कर लिया. तीसरे गेम के चौथे मैच में अभय ने दमदार कमबैक किया और स्कोर को फिर से बराबरी पर ला खड़ा किया। वहीं, लास्ट मैच में अभय ने शानदार खेल दिखाया और भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया.
एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने यह महज दूसरी बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. इससे पहले साल 2014 में पुरुष टीम ने बढ़िया खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल को अपने नाम किया था। ऐतिहासिक गोल्ड मेडल को अपने नाम करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर जश्न भी मनाया। एशियन गेम्स 2023 में यह भारत का 10वां गोल्ड और कुल 36 मेडल है.