महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी जरूर मिल गई है, लेकिन अभी भी इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बयानों का दौर जारी है. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया है. महिला आरक्षण को लेकर अब तक राजनीतिक पार्टियों के अपने-अपने तर्क और बयान थे लेकिन आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का महिला पर दिया गया बयान इन सब से परे है. उन्होंने तो महिला आरक्षण में पिछड़े और अति पिछड़े को आरक्षण देने की वकालत की लेकिन इसके लिए उन्होंने जो कारण दिए वो बेहद आपत्तिजनक थ
आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएंगी. यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है. वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तब आपकी महिलाओं को कुछ मिलेगा क्या.
गौरतलब है कि इस दौरान आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं की कसम भी खिलाई कि वो टीवी और सोशल मीडिया से भी दूर रहें. अब्दुल ने कहा कि अपना दिमाग लगाए बिना टीवी और सोशल मीडिया न्यूज़ देखिएगा और उसके चक्कर में पड़िएगा तो ना ही आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और ना ही राज पाठ बढ़ेगा.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हमारे टीवी वाले भाई जो आते हैं उनकी भी मजबूरी होती है. उनकी नौकरी का सवाल होता है उनके जो मालिक हैं वो पीएम मोदी के इशारे पर चलते हैं. जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी का बहिष्कार करेंगे.