बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए से अलग होने के बाद लगातार देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के अभियान में जुटे और सफल भी हुए. विपक्षी एकता की पटना से शुरुआत हुई और अब तक कई बैठकें हो गईं. नीतीश कुमार ने कई बार अपने बयान में कहा कि मुझे प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. मुझे सभी को एकजुट करके बीजेपी को परास्त करना है, लेकिन जेडीयू के कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें. कई बार पीएम मैटेरियल बताया जा चुका है. नारे लग चुके हैं. इन सबके बीच अब प्रधानमंत्री बनने के लिए दुआ मांगी जाने लगी है.
दरअसल, गुरुवार (28 सितंबर) को सीएम नीतीश कुमार ने फुलवारी शरीफ स्थित हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी. मुख्यमंत्री के साथ राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. दोनों ने दरगाह पर चादरपोशी की. इसके बाद नीतीश कुमार और विजय चौधरी ने दुआ मांगी. पास में खड़े मौलवी ने दुआ में कहाकि जो खिदमत बिहारवासियों को मिली है वो पूरे भारत को मिले. आपकी तवज्जो से जो सूबे का 18 साल से वजीर ए आला रह सकता है वह आपकी तवज्जो से भारत का वजीर ए आजम बन जाए.
हालांकि मुख्यमंत्री ने मीडिया में कोई बयान नहीं दिया, लेकिन मुख्यमंत्री को खासकर बुलाने वाले फुलवारी शरीफ के नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि उर्स मुबारक के मौके पर यहां हर वर्ष मेला लगता है. चादरपोशी होती है. हर वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहां पहुंचते हैं. आफताब आलम ने कहा कि बिहार में अमन चैन हो इसके लिए दुआ पढ़ी गई. साथ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दुआ पढ़ी गई कि वो आगे चलकर भारत के प्रधानमंत्री बनें. सबने दुआ पढ़ने के बाद आमीन कहा.
बता दें कि आफताब आलम जेडीयू के पुराने कार्यकर्ता हैं. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की मांग करते रहे हैं. पिछले वर्ष उर्स के मौके पर इन्होंने ही एक पोस्टर बनाया था जिसमें लोकसभा की तस्वीर थी और उस पोस्टर में नीतीश कुमार की बोल्ड तस्वीर थी. कयास लग रहे थे कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद से लगातार नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की मांग कार्यकर्ता कर रहे हैं. अभी हाल ही में जेडीयू प्रदेश कार्यालय के गेट पर भी नीतीश कुमार को अगला प्रधानमंत्री के रूप में पोस्टर के जरिए प्रमोट किया गया था.