भारत को शूटिंग में शानजार प्रदर्शन कर रहे हैं लगातार एक के बाद एक मेडल जात कर ला रहे हैं. एक बार फिर भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में सिल्वर मेडल जीत लिया है.यह एशियन गेम्स में उनका चौथा मेडल है. ऐश्वर्य प्रताप ने इससे पहले 50 मीटर राइफल इवेंट में पूरी टीम के साथ खेल कर गोल्ड पर निशाना लगाया था. उनके साथ स्वप्निल और अखिल खेल रहे थे. 8 गोल्ड के साथ भारत भारत के नाम अब 32 मेडल हो गए हैं.
भारतीय शूटरों ने कुल 1769 प्वाइंट्स हासिल करके मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा. इससे पहले आज 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीता. इस शानदार प्रदर्शन के अब तक भारत के हिस्से में 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 27 मेडल आ चुके हैं.
इसके पहले ईशा सिंह, पलक और दिव्या टीएस की भारतीय तिकड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. भारतीय टीम चीन से 5 अंक पीछे रह गई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा. ईशा सिंह, पलक और दिव्या की टीम 1731-50x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. चीन की रैंक्सिंग, ली और नान की जोड़ी ने स्वर्ण पर कब्जा किया है.