निशानेबाजी में पदक के बाद भारत को स्क्वैश में मिला कांस्य पदक मला है. भारत की अनाहत सिंह ने शानदार वापसी करते हुए स्कोर 10-10 बराबर किया. वह 2-10 से पीछे चल रही थी. अंत में ली ने इसे 12-10 से जीत लिया. भारत ने महिला टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
इससे पहले पलक, ईशा सिंह की जोड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की. पाकिस्तान की किश्माला तलत को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. पलक ने 242.1 और ईशान ने 239.7 स्कोर किया. पलक ने एशियन गेम्स का रिकॉर्ड भी बनाया. इस स्पर्धा में उन्होंने सबसे बड़ा स्कोर किया. ईशा का यह चौथा पदक है. इस जीत के साथ अब भारत की झोली में 30 पदक आ चुके हैं. जिसमें 8 गोल्ड शामिल हैं. बता दें, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीत है. भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने कमाल कर दिया.
वहीं टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को एक रजत पदक मिला है. साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी फाइनल में ताइवान से हार गई, इसी कारण दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है. साथ ही 50 मीटर राइफल इवेंट में भारतीय टीम के स्वप्निल, ऐशवर्य तोमर और अखिल की तिगड़ी ने गोल्ड पर निशाना लगाया है.