टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को एक रजत पदक मिला है. साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी फाइनल में ताइवान से हार गई, इसी कारण दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा है. साकेत और रामकुमार को चीनी ताइपे के जेसन और यू-हसिउ ने मिलकर सीधे सेटों में हरा दिया.
इससे पहले 50 मीटर राइफल इवेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड पर निशाना लगाया है. भारत के स्वप्निल, ऐशवर्य तोमर और अखिल की तिगड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है. 7 गोल्ड के साथ भारत अब पदक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है.
भारतीय शूटरों ने कुल 1769 प्वाइंट्स हासिल करके मौजूदा विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा. इससे पहले आज 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीता. इस शानदार प्रदर्शन के अब तक भारत के हिस्से में 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 27 मेडल आ चुके हैं.