बिहार के बेगूसराय में अज्ञात अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां सोई अवस्था में एक आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरजेडी नेता अनिरुद्ध चौधरी प्रखंड स्तरीय नेता थे. मामला बलिया थाना क्षेत्र के मसुदनपुर दियारा का है.
बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध चौधरी खाना खाने के बाद घर के बाहर सोये हुए थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी. अनिरुद्ध के संबंध मे बताया जा रहा है कि वो आरजेडी के प्रखंड स्तरीय सक्रिय नेता थे. इस संबंध मे ग्रामीण विवेकानंद चौधरी ने बताया कि अनिरुद्ध को किसने गोली मारी है यह अब तक पता नहीं चल पाया है.
ग्रामीण ने बताया कि मृतक कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उनकी हत्या क्यों हुई समझ से पड़े है. वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना बलिया चाना को दी. जिसके बाद बलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.