भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल ने मिलकर गुरुवार को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी एशियाई खेल 2023 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
इसके साथ ही एशियन गेम्स 2023 शूटिंग में भारत के पदकों की संख्या 13 हो गई है.एशियन गेम्स 2023 शूटिंग में भारत ने चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ दोहा 2006 में आया था जहां भारत ने 14 में से तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
सरबजोत सिंह ने क्वालीफाइंग राउंड में 580 (18x) के साथ भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाया. अर्जुन सिंह चीमा 578 (19x) के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहे जबकि शिवा नरवाल 576 (13x) के स्कोर के साथ 56 निशानेबाजों के बीच 14वें स्थान पर रहे. व्यक्तिगत स्पर्धा में सिर्फ शीर्ष आठ ही फाइनल में जगह बनाते हैं. हालांकि, तीनों भारतीय निशानेबाजों के 1734 के संयुक्त स्कोर ने उन्हें पोडियम पर शीर्ष स्थान दिलाया. चीन (1733) ने सिल्वर मेडल जबकि वियतनाम (1730) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
व्यक्तिगत फाइनल में, सरबजोत सिंह ने चौथे स्थान के लिए 199 का स्कोर बनाया और पदक की दौड़ से बाहर हो गए. अर्जुन सिंह चीमा 113.3 अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे. 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत फाइनल में पदक वियतनाम के क्वांग हुई फाम (240.5), रिपब्लिक ऑफ कोरिया के वोन्हो ली (239.4) और उज्बेकिस्तान के व्लादिमीर स्वेचनिकोव (219.9) ने हासिल किया.
बुधवार को व्यक्तिगत रजत पदक जीतने वाले अनंत जीत सिंह नरूका और गनेमत सेखों की भारत की मिश्रित स्कीट टीम क्वालीफाइंग दौर में 138 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रही और मेडल राउंड में जगह नहीं बना सकी.एशियाई खेल 2023 में शूटिंग स्पर्धाएं 1 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी. राइफल, पिस्टल और शॉटगन श्रेणियों में कुल 33 स्वर्ण पदक दांव पर हैं.