बसपा सांसद दानिश अली पर टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले का प्रभारी बनाया है.
राजस्थान के टोंक जिले के प्रभारी बनने के बाद रमेश बिधूड़ी राज्य में चुनावी अभियान में भी जुट गए हैं. उन्होंने जयपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ बैठक की। बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई.राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर में जिला टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा संगठनात्मक कार्यों व चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों सहित आगामी कार्यकर्ताओं के प्रवास योजनाओं की जानकारी लेते हुए.
बता दें कि रमेश बिधूरी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर अमार्यादित टिप्पणी की थी. दानिश अली पर टिप्पणी करने के बाद रमेश बिधूड़ी चर्चा में आ गए हैं. रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा सदस्य हैं.फिलहाल सचिन पायलट टोंक से विधायक हैं. इस बार भी वह इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में सचिन पायलट के गढ़ में रमेश बिधूड़ी को प्रभारी नियुक्त किया जाना, बड़ी रणनीति हो सकती है.