भारतीय सेना के तकनीकी कोर में अधिकारी की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर. भारतीय थल सेना में स्थायी कमीशन प्राप्त करने के लिए भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में जुलाई 2024 में शुरू होने वाले टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी-139) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सेना द्वारा आज, 27 सितंबर 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल और अन्य इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए कुल 30 रिक्तियों के लिए आर्मी टीजीसी-139 नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
आर्मी टीजीसी-139 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय थल सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर जाकर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे. आवेदन के समय किसी भी प्रकार शुल्क नहीं भरना है. आवेदन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं.
आर्मी टीजीसी-139 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
आर्मी टीजीसी-139 आवेदन लिंक
इंडियन आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण किया होना चाहिए. अंतिम वर्ष में पंजीकृत स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन इन स्टूडेंट्स को 1 जुलाई 2024 से पहले इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 20 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. आयु प्रमाण-पत्र के तौर पर मैट्रिक/सेकेंड्री स्कूल एग्जामिनेशन सर्टिफिकेट ही मान्य होगा.