द नेशनल बोर्ड एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 48 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए 30 सितंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी natboad.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1770 रुपए जमा कराना होगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है. आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. डिप्टी डायरेक्टर पद व लॉ ऑफिसर के पद के उम्मीदवार की आयु अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही जूनियर प्रोग्रामर, जूनियर अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर व जूनियर अस्सिटेंट के पदों पर उम्मीदवारों की आयु 27 वर्ष तक मांगी गई है. इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदक के लिए अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं. नेशनल बोर्ड का एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की रिक्ति व 2023 के लिए आवेदन करने के लिए natboad.edu.in पर जाए. विभाग की ओर से संभावित परीक्षा तिथि वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.