सलमान खान ने ‘टाइगर 3’ की अपडेट को लेकर मंगलवार को एक मैसेज ड्रॉप किया था. इसके बाद से ही सलमान के फैंस सुबह 11 बजे का इंतजार कर रहे थे. फाइनली सलमान ने अपने फैंस को ‘टाइगर’ का मैसेज दे दिया है. सलमान ने अपने सोशल अकाउंट पर फिल्म का एक टीजर जारी किया है. इसमें वे देशवासियों को टाइगर का मैसेज देते नजर आ रहे हैं. दिवाली पर सलमान ने भरपूर एक्शन के साथ धमाके की तैयारी कर ली है.
बीते मंगलवार को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा था, ‘एक मैसेज है देता हूं कल. टाइगर का मैसेज 11 बजे.’ बता दें यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘टाइगर 3’ को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और यह इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी और इसमें शाहरुख खान भी कैमियो में नजर आएंगे.
https://www.instagram.com/p/Cxrvc-zomQg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
टीजर की शुरुआत में सलामन खान कहते दिख रहे हैं, ‘मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड़ है लेकिन आप सभी के लिए मैं टाइगर हूं. 20 साल सब कुछ इंडिया की हिफाजत के लिए लगा दिया और बदले में कुछ नहीं मांगा लेकिन आज मांग रहा हूं. आज आप सभी को यह बताया जा रहा है कि टाइगर दुश्मन है, टाइगर गद्दार है…क्या 20 साल की सर्विस के बाद मैं अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं….जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं.’ टीजर में सलमान फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.
‘टाइगर 3’ को लेकर सभी को खासी उम्मीदे हैं. फिल्म के पहले दो पार्ट ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे. सलामन की ‘एक था टाइगर’ ने 334 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, ‘टाइगर जिंदा है’ ने 570 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ आसानी से 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. सलमान के करियर के लिहाज से भी यह फिल्म अहम है क्योंकि उनकी पिछली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ फ्लॉप रही थी.