शूटिंग में ईशा सिंह ने रजत पदक पर कब्जा जमाया है. उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में 34 का स्कोर किया और दूसरे स्थान पर रहीं. चीन की लियू रुई ने 38 का स्कोर हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. वहीं, कोरिया की जिन ने 26 का स्कोर कर कांस्य पदक अपने नाम किया.
तो वहीं अनंत सिंह ने शूटिंग में देश को एक और पदक दिलाया है. उन्होंने 60 में 58 शॉट सही निशाने पर लगाए और रजत पदक अपने नाम किया. वहीं, कुवैत के अबदुल्लाह अलरसीदी ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 60 में 60 सही निशाने लगाए और स्वर्ण पदक हासिल किया. इसी के साथ अब तक 22 पदक भारत के नाम हो चुके हैं.