एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों का शानार प्रदर्शन जारी है. भारत ने पुरुष टीम स्कीट निशानेबजी में कांस्य पदक जीता है. टीम इंडिया 355 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर कजाकिस्तान के साथ बराबरी पर थी. इसके बाद भारत ने वापसी कर पदक पक्का किया. अनंत नरूका, गुरजोत सिंह और अंगद बाजवा ने भारत के लिए 19वां पदक जीता. हालांकि, अनंत व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सके. इससे पहले भारत ने चौथे दिन शूटिंग में दो गोल्ड जीते.