हृदय छेदा, दिव्यकृति सिंह, अनुष अग्रवाल और सुदीप्ति हजेला की भारतीय मिश्रित टीम ने 41 साल बाद घुड़सवारी ड्रेसेज में स्वर्ण पदक जीता है. इसी के साथ अब तक भारत के हिस्से 15 मेडल आ चुके हैं. जिसमें 3 गोल्ड मेडल शामिल हैं. चलिए रौशनी डालते हैं अंक तालिका पर-
स्कोर
1. भारत – 209.205 अंक
2. चीन – 204.882 अंक
3. हांगकांग- 204.852