एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है. नौकायन खेल से भारत की झोली में एक और मेडल आ गया है. विष्णु सरवनन ने पुरुषों की डिंगी-ILCA7 स्पर्धा में 34 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. यह भारत का 13वां मेडल है। सेलिंग में इससे पहले इबाद अली और नेहा ठाकुर ने भारत को मेडल दिलाया था। अब तक मिले 14 मेडल में 2 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं.