एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। नौकायन खेल से भारत की झोली में एक और मेडल आ गया है. इबाद अली ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए देश को एक और ब्रॉन्ज मेडल दिला दिया है. भारत के कुल मेडल की संख्या अब 13 हो गई है. इससे पहले नेहा ठाकुर ने आज के दिन का पहला मेडल दिलाया.
इबाद अली ने मेंस विंडसर्फर आएएस एक्स स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. इबाद 52 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. इबाद ने शुरुआत अच्छी की और वह रजत पदक हासिल करने की दौड़ में चल रहे थे. हालांकि, लास्ट में भारतीय खिलाड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. साउथ कोरिया के खिलाड़ी चो वोनवू ने 13 प्वाइंट्स के साथ गोल्ड मेडल को अपने नाम किया, तो 29 पॉइंट लेकर थाईलैंड के नत्थाफोंग फोनोपराट ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.
भारत की झोली में आया यह दिन का दूसरा मेडल है. इससे पहले 17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नौकायन में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. नेहा ठाकुर ने नेशनल सेलिंग स्कूल भोपाल से ट्रेनिंग की. उन्होंने 32 अंक हासिल करके अपनी शक्ति दिखाई. हालांकि, उनका प्रभावी नेट स्कोर 27 का रहा, जिसके चलते वो दूसरे स्थान पर रही.
थाईलैंड की नोपासोरन खूनबूनजान ने गोल्ड मेडल जीता. नेहा से एक अंक कम सिंगापुर की किएरा मैरी कार्लाइल को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़. भारत के कुल मेडल की संख्या अब 13 हो चली है। एशियन गेम्स 2023 में अब तक भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जोरदार रहा. टूर्नामेंट के पहले दिन ही भारत ने पांच मेडल को अपने नाम किया था.